Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Thursday 4 January 2018

How to post in blogger in hindi | apne naye blog me post kaise likhe

अपने नए ब्लॉग या वेबसाइट में अपना पोस्ट कैसे डालें ---

blog me post kaise dale

हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आज मै आपको बताऊंगा कि आप एक वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना नया पोस्ट कैसे लिखेंगे , आपने अपना Website(blog) बना लिया होगा।   और अब आपको आपने ब्लॉग(Blog) पर पोस्ट लिखना होगा तो चलिये शुरू करते हैं।
आपको पोस्ट डालने  से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो पोस्ट डाल रहे है उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिये , अगर उस पोस्ट के बारे में आपको पास बहुत कम जानकारी है तो उससे पहले आप अपनी जानकारी को बढा लें, और उसके बाद ही पोस्ट डालें।

ब्लॉगर में नया पोस्ट कैसे डाले 

सबसे पहले आप अपने blogger में Sign in करके Daseboard में आ जाये तो आपको इस तरह का पेज दिखेगा और आपको NEW POST पर क्लिक करना होगा।  

apne naye website me post kaise likhe


आप NEW POST पर क्लिक करते ही आपको इस नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको 3 स्टेप पूरा करने होंगे। 

apne naye blog pr post kaise dale



1.Post Title :- इस में आपको अपने पोस्ट के बारे में छोटा सा title देना हैं  यही title जो की आप गूगल पर सर्च करते है। 
पोस्ट title को इस तरह लिखना होगा जिससे लोगो को title पढ़ कर यह समझ आ जाये कि आपका post किस बारे में हैं।  

2.Work area :- इस वर्क एरिया या blank page पर आपको अपना पोस्ट लिखना होता है आप इस बात का ध्यान रखे की आपका पोस्ट लगभग 500 word से ज्यादा होना चाहिये। जिससे हमारे पोस्ट को सर्च करने में काफी मदद मिलता हैं।  
Post को लिखते समय छोटे छोटे paragraph (पैराग्राफ) में लिखें। 
कम से कम आपके पोस्ट में एक Image जरूर होनी चाहिये 

3.Publish :- जब आप Publish पर क्लिक करते तो आपका लिखा हुआ पोस्ट तुरंत आपके website(blog) पर आ जाता हैं।  और आप उस पोस्ट को आसानी से अपने वेबसाइट  में देख सकते हैं।  

दोस्तों यह तो एक बेसिक जानकारी हैं एक पोस्ट लिखने के लिए,  
#####बेहतर पोस्ट लिखने के लिए जिससे आपकी वेबसाइट गूगल पर आसानी से Rank हो जाये , 
#####इसके बारे में आपको में आगे बताऊंगा कि आप अपने पोस्ट को किस तरह से लिखे जिससे आपकी वेबसाइट को गूगल पसंद करे और सबसे आगे आपको रखे ,
तो पढ़ते रहिये हिंदी में DAILY HINDI JANKARI 
जिससे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी हिंदी में आपको दी जाएगी। 

NOTE >> आप आपने पोस्ट में google से कॉपी(Copy) न करें नहीं तो गूगल आपको ranking नहीं देता हैं जिससे आपके पोस्ट को बहुत ही कम लोग देख पायेंगे।    

यह भी पढ़े >> वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये 

0 comment:

Post a Comment