Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Wednesday 3 January 2018

How to make website in Hindi | Blog Kaise Banaye in Hindi | Free Google Website (Blog)

BLOGGER  कैसे बने | या गूगल पर website कैसे बनाये 

हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आज आप लोगो को website कैसे बनाते है वो बताऊंगा जैसे आप लोग कुछ भी सर्च करते हैं गूगल (GOOGLE) पर तो उसे  कौन बनाता है या उसे कौन उस वेबसाइट (WEBSITE) पर डालता है।  WEBSITE आज हम इस पोस्ट में बनाना सीखेंगे और वेबसाइट से कैसे पैसे कमाते है ये भी आपको बताऊंगा।   

सबसे पहले आपके पास एक GOOGLE ACCOUNT होना चाहिये , जिसके मदद से आप एक ब्लॉग (WEBSITE) बनाएंगे।  

वेबसाइट बनाने से पहले में आपको कुछ चीजे बताना चाहूंगा कि आप अपना वेबसाइट सबसे पहले आप BLOGGER.COM पर बनेगी जो गूगल इस समय फ्री में सर्विस देता हैं।  और उसके जरिये हम पैसा कमा सकते हैं। और उस वेबसाइट को हम ब्लॉग(blog) भी कहते हैं।  

website (blog) कैसे बनाये  

मैं आपको एक एक स्टेप बताता हूँ और आप उसे follow करते रहे आपकी website 2 मिनट में बन जाएगी। 

Step 1: सबसे पहले  आप www.blogger.com जाये आपको कुछ इस तरह window दिखेगा। आपको CREATE NEW BLOG पर क्लिक(CLICK) करना हैं।  

google pr website kaise bnaye



Step 2: जब आप CREATE NEW BLOG पर क्लिक करेंगे तो आप को अपना GMAIL ACCOUNT LOG IN करना होगा तो आपको इस तरह की window खुल के आयेगी।  और इसमें आपको 4 स्टेप करने होंगे। 

1.Title
2.Address
3.Theme
4.Create Blog

google pr website kaise bnaye


Step 3: आपको अब इसमें window में सबसे पहले में अपने website(blog) का Title डालना है।  Title जैसे कि आप किस बारे में आप अपना वेबसाइट बना रहे है जैसे मेरे वेबसाइट का Title हैं HINDI KNOWLEDGE वैसे आप भी कोई अच्छा सा Title प्रयोग कर सकते हैं। 
और 2 स्टेप में आपको अपने वेबसाइट का एड्रेस डालना है जैसे mynewblogaddress.blogspot.com ऐसे ही आपको कोई अच्छा सा एड्रेस चुनना होगा। 
Theme में आप कोई अच्छा सा theme चुन लीजिये और अंत में Create Blog पर क्लिक कर दीजिये। 

और आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो गयी। जब आपकी वेबसाइट बन जाएगी तब आपको कुछ इस तरह दिखेगा। 

ye images aapke post dalne ka daseboard hoga

 ये आपके blog का Daseboard होगा जिससे आप आपने कोई पोस्ट डाल सकते हैं।  अगर आपको अपनी website देखनी है तो आपको View blog 
पर क्लिक करना होगा। और आपको आपकी website मिल जाएगी। 

ye image apki website hogi
और आपको आपके website (blog) का एड्रेस मिल जायेगा जिससे आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। 

मै जानता हूँ कि आपके मन में बहुत से सवाल है और उन सवालों का जवाब भी चाहते होंगे अगर हा तो आप नीचे कमेंट में अपना सवाल पोस्ट कर दीजिये मै आपको उस सवाल का जवाब बता दूंगा। 





अगर आपका कोई भी सवाल ब्लॉगर या वेबसाइट या इंटरनेट से सम्बंधित है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। यहाँ पर आपको इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में दी जाएगी। अगर आप इस वेबसाइट पर Guest पोस्टकरना चाहते है तो आपका इस वेबसाइट  पर स्वागत है। 

0 comment:

Post a Comment