Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Sunday 4 February 2018

इंटरनेट की कुछ रोचक हैरान कर देने वाली बातें ( Amazing Facts of Internet in Hindi )

इंटरनेट की कुछ रोचक हैरान कर देने वाली बातें  ( Amazing Facts of Internet in Hindi )


Amazing Facts of Internet in Hindi

हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आपका Hindi Knowledge पर फिर से स्वागत करता हूँ , आज मैं आप लोगो इंटरनेट के कुछ Amazing Facts केबारे में बताने वाला हूँ। इंटरनेट यह शब्द अब हम हर बच्चे के मुँह से रोज सुनते है।  क्या है यह इंटरनेट ,इंटरनेट पर हम लोग रोज पता नहीं कितने घंटे निकल देते है और अब की जनरेशन तो हर समय इंटरनेट पर ही होता है ,  उनका हर एक काम अब इंटरनेट की मदद से करते है। इंटरनेट ( Internet ) ने कुछ ही बर्षों में लोगो की ज़िन्दगी  में सब कुछ बदल डाला है हम इसे कह सकते है कि आज कल लोगो का इंटरनेट जैसे की उनके जीवन का एक हिस्सा बना गया हो , अब वो दिन में करीब 1 घंटा इंटरनेट से दूर हो जाये तो ऐसे लगता है की उनका क्या खो गया है उन्हें बेचैनी
सी होने लगती है।  अब के समय में आप बिना इंटरनेट के जीवन सम्भव ही नहीं है।  जैसे पहले हम लोगो को खाना और पानी ना मिले तो हम ज़िंदा नहीं रह पाते थे। अब एक ऐसा समय है की लोग बिना इंटरनेट की ज़िंदा नहीं रह सकते है। तो चलिए मैं आपको इंटरनेट से जुडी कुछ जानकारी या कुछ Amazing Facts बताने जा रहा हूँ , जो आप लोगो को न पता हो तो आप इस पोस्ट अंत तक पढ़े और इंटरनेट के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करें जिसे पढ़कर आपको आनंद जरूर आएगा।

Amazing Facts About Internet in Hindi


1. साल 2020 तक भारत में लगभग 50 करोड़ इंटरनेट उपयोग करने वाले हो जायेंगे। अभी तक भारत में कुल 125 करोड़ जनसंख्या में से करीब 25 करोड़ (20%) लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।

2.  2.5 लाख गावों को ब्रॉडबैंड सुबिधा उपलब्ध करवाने के भारत सर्कार में करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

3. विश्व की कुल 730 करोड़ जनसंख्या में से करीब 40% लोग यानि कि करीब 300 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।
 
4. इन्टरनेट पर प्रत्येक सेकंड में करीब 24,00,000 ई मेल भेजे जाते है।

5. व्हाट्स एप पर प्रत्येक सेकंड में करीब 2,50,000 मेसेज भेजे जाते है।

6. इंटरनेट पर एक सेकंड में यूटयूब पर करीब 1,00,000 विडियो देखे जाते है।

7. इंटरनेट पर प्रत्येक सेकंड में गूगल पर करीब 60, 000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।

8. फेसबुक पर हर सेकंड में करीब 50,000 से भी ज्यादा लाइक किये जाते है।

9. ट्विटर पर प्रत्येक सेकंड में करीब 10,000 ट्विट किये जाते है।

10. 1991 से पहले एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि इंटरनेट पर आज करीब 100  करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट्स रजिस्टर्ड है और इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।

11.  इंटरनेट पर करीब हर सेकंड लगभग 27,000 GB का ट्रैफिक होता है जिससे सबसे ज्यादा को CO2 निकलता है।

12. दुनिया के सभी इंटरनेट यूजर्स देश में भारत कर हिस्सा 3 प्रतिशत है। यूज के मामले में भारत में इंटरनेट का यूज सबसे ज्यादा पोर्न फिल्में देखने के लिए किया जाता है। करीब 37% वेबसाइट पोर्न की ही है। 

13. ब्रिटेन के लगभग 90 लाख वयस्क लोगो ने कभी इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं किया है। 

14. इंटरनेट से बीमारी भी होने लगी है जो की चीन ने एक रिपोर्ट के अनुसार 200 मिलियन इंटरनेट यूजर ने अपना सेल्फ कण्ट्रोल खो देते है इससे उन्हें बहुत ही भारी नुकसान होता है। लेकिन चीन ने इसके लिए बहुत से ट्रीट मेन्ट कैंप भी खोल दिए है। 

15. इंटरनेट पर सबसे पहली डोमेन नाम symbolic.com ही रजिस्टर किया गया था। 

16.  बहुत साल पहले इंटरनेट पर फ्री में डोमेन रजिस्टर किया जाता है। 

17. अब इंटरनेट पर लगभग 5000 डोमेन हर घंटे रजिस्टर होते है। 

18. इंटरनेट पर लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट और ब्लॉग है। 

19. इंटरनेट पर हर साल करीब 30 हजार वेबसाइट हैक होती है। 

20. इंटरनेट की लत को एक मानसिक बीमारी के तौर पर मान्यता दी गयी है। 

21. अभी भी कुछ ऐसे देश है जहाँ पर इंटरनेट के स्पीड बहुत ही स्लो है जैसे फिलीपींस में और दक्षिण - पूर्वी एशियाई देशो ने अभी भी इंटरनेट बहुत ही धीमा चलता है। 

22. चीन में बहुत से लोग PC , लैपटॉप की तुलना में मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या अधिक है। 

23. अब इंटरनेट को माउंट एवरेस्ट पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुबिधा देने की तैयारी की जा रही है। 

24. इंटरनेट पर सबसे ज्यादातर ट्रैफिक इंसानो के द्वारा नहीं बल्कि गूगल की बड़ी बड़ी साइट और Bots और Malware द्वारा आते है , अगर आपके पास कोई भी वेबसाइट है तो सबसे ज्यादा viwers Bots होती है। 

25. इंटरनेट पर मौजूद PSY का Gangnam Style songs सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।  अब तक लोग इसे यूट्यूब पर करीब 250 करोड़ से ज्यादा बार देखि जा चुकी है। आप कल्पना कर सकते है , यह भारत और चीन की आबादी से भी ज्यादा है।





दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप मेरी जानकारी से संतुस्ट है अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते है, आपके सवाल का उत्तर दिया जायेगा।


 अगर आप हमारी वेबसाइट पर Guest Post करना चाहते है तो आपका Hindi Knowledge स्वागत करता है आप आसानी से साथ अपनी बात हमारी वेबसाइट के माध्यम से लोगो के पास शेयर कर सकते है। 



read more : What is affiliate market in Hindi 
read more : How to make an Android app in Hindi
read more : How to earn money by blog 







1 comment: