Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Wednesday 10 January 2018

how to earn money by blog in hindi || Blog से पैसे कैसे कमाये

How to make money by Blog in Hindi -- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये --

how to earn money in hindi


हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त अंकित सोनी फिर से आपका Hindi Knowledge में स्वागत करता हूँ , आज मैं आपको इस articals या post में आपको बताऊंगा कि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते  है, नये ब्लॉगर या कोई वेबसाइट एडमिन जब कोई अपना नया वेबसाइट बनाता है तो वह इस बात से चिंतित होता है कि जल्द से जल्द उसकी वेबसाइट गूगल seo हो जाये और उसके वेबसाइट से जल्द ही पैसे आने शुरू हो जाये तो मैं आपको बताता हूँ कि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे। 
अगर आपने अभी तक अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बनाया है तो सबसे पहले इस पोस्ट को पढ़े -ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाते है || How to blog or website in hindi 


अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो मै आपके जल्दबाजी को समझता हूँ कि कैसे जल्द से जल्द पैसे कमाये। 
गूगल पर या अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टिप्स में देता हूँ --


how to earn money from blog hindi


जब आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो आपको गूगल एक features देता है जिसे हम Adsense कहते है और हम Adsense पर अपने वेबसाइट को लिंक करके अपने वेबसाइट पर Ad लगाते है जिससे गूगल हमे पैसे देता है। Adsense की पूरी जानकारी मैं आपको दूसरे पोस्ट में दूंगा। 


  1.  सबसे पहले आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिये। 
  2.  आपके वेबसाइट या ब्लॉग को करीब 3 महीने पुराना होना चाहिये। 
  3.  आपके ब्लॉग में करीब 20 से 25 पोस्ट अवश्य होने चाहिये। हर पोस्ट में करीब 500 से अधिक words होने चाहिए और कही से कॉपी न किया गया हो पोस्ट को स्वयं से लिखना चाहिये , जिससे जल्दी से ही adsense approved हो जायेगा।  
  4. अपने वेबसाइट को प्रतिदिन share करते रहे जिससे आपके पोस्ट पर visitor मिलते रहे। 


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स MAKE MONEY BLOGGING TUTORIAL IN HINDI


सबसे पहले आपको Adsense पर अपना account बनाना होगा और उस पर अपने वेबसाइट को Log IN करना होगा जिससे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ad लगा कर पैसे कमा सकते है। 
जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Adsense के लिए Apply कर देते है , तो आपको कुछ दिनों में गूगल की तरफ से आपको एक मेल आएगा जिसमे लिखा होगा कि  "Your Adsense account has been Approved sucesfully "  तब आप Adsense में जाकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ad लगा सकते है जिससे आपको पर क्लिक पर कुछ $ Dollar में पैसे मिलने लगेंगे।  और अगर आप Adsense के term और condition के अनुसार नहीं चलेंगे तो आपका Adsense अकाउंट ब्लॉक कर दिया जायेगा।  

और अगर आप आपने एक अच्छी ब्लॉग बनाई है और Adsense से पैसे नहीं आ रहे तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छे दामों में बेच सकते है। 


यह भी पढ़े >>How to make website in Hindi | Blog Kaise Banaye in Hindi | Free Google Website (Blog)

यह भी पढ़े >> How to post in blogger in hindi | apne naye blog me post kaise likhe

यह भी पढ़े >> Blogger ke Daseboard ke bare me jaane hindi me | Overview of blogger daseboard in hindi

यह भी पढ़े >> Blogger setting ki puri jankari || all knowledge of blogger settings in hindi     









1 comment: