Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Tuesday 6 February 2018

How to make a Disco Light in your Keyboard led in Hindi

How to make a Disco Light in your Keyboard led in Hindi -- 

हेलो दोस्तों मै अंकित सोनी आपका फिर से Hindi Knowledge में स्वागत करता हूँ। आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड के LED के लाइट को कैसे डिस्को लाइट बनाते है।
जब आप अपने कीबोर्ड में देखेंगे तो आपको एक Num Lock लाइट और दूसरा Caps Lock लाइट और तीसरा Scroll Lock की लाइट होती है , जब आप उन तीनो में से कोई भी बटन को दबाते है उनमे लाइट जलने लगती है।  तो मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा की आप उस तीनो लाइट को कैसे डिस्को लाइट बनाते है। 


How to make a Disco Light in your Keyboard led in Hindi
How to make a Disco Light in your Keyboard led in Hindi

Step 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में notepad खोल लीजिए। 

Step 2: उसके बाद आप नीचे दिए हुए कोड को आप notepad में पेस्ट कर दीजिये। 


Set wshShell =wscript.CreateObject("WScript.Shell")
do
wscript.sleep 100
wshshell.sendkeys "{CAPSLOCK}"
wshshell.sendkeys "{NUMLOCK}"
wshshell.sendkeys "{SCROLLLOCK}"
loop

Step 4: फिर आप अपने notepad फाइल को सेव कर दीजिये लेकिन आपको सेव करते समय आपको   .vbs extension लगा सेव करना होगा।  जैसे -  "Disco.vbs "

Step 5: अब आप अपने उस फाइल को ओपन कर लीजिये , तुरंत ही आपके कीबोर्ड के led डिस्को की तरह जलने लगेगी।

अब हम कीबोर्ड Led को Disable कैसे करें - 


1. First open Task Manager [ctrl+alt+del ]
2. Then Go to process tab.
3. Select wscript.exe
4. Click on End process.




अगर आपको दिए गए जानकारी से संतुष्ठ है तो आप कमेंट जरूर करें , अगर आपको कोई भी जानकारी समझ नहीं आयी हो तो आप कमेंट में आप पूछ सकते है।

0 comment:

Post a Comment