Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Wednesday, 2 May 2018

ज्ञान, जो कभी समाप्त नहीं होता
एक राजा घने जंगल में शिकार कर रहा था, तभी अचानक तेज बारिश और हवा चलने लगी। जब कुछ देर बाद बारिश बंद हुई, तो राजा ने देखा कि कोई भी सैनिक उसके साथ नहीं है और वह उनसे बिछड़ गया था। घने जंगल में पैदल चलने के कारण राजा को बहुत तेज भूख लग रही थी। अचानक राजा को तीन लड़के आते दिखाई दिए। उसने उनको बुलाकर कहा, 'मुझे बहुत तेज भूख और प्यास लगी है, क्या यहां मुझको खाना और पानी मिलेगा?' लड़कों ने कहा, 'क्यों नहीं।' वे भाग कर अपने घर गए और राजा के लिए पानी और खाना लेकर आ गए। खाना खाने के बाद राजा ने बताया कि वह एक राजा है। राजा ने खुश हो कर कहा, 'तुम्हें जो मांगना है मांग लो।' पहले लड़के ने ढेर सारा धन मांगा। दूसरे लड़के ने घोड़ा और बंगले की मांग की। तीसरे लड़के ने पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की। राजा ने सभी की मांगे पूरी कर दी। तीसरा लड़का पढ़ लिखकर राजा के यहां ही मंत्री बन गया। काफी समय बात राजा उन दो लड़कों से मिला। उनसे पूछा कि कैसे हो?  तो पहले वाले लड़के ने कहा, 'मैं तो कंगाल हो गया हूं।' दूसरे लड़के ने कहा, 'मेरा तो कुछ धन चोरी हो गया।' फिर राजा ने अपने मंत्री यानी तीसरे लड़के से पूछा। वह बोला, 'महराज!' मेरा तो ज्ञान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह सुनकर उन दोनों लड़कों को बहुत ही अफसोस हुआ।








सच्चाई खुदा को खुश रखने का जरिया 
फरीदू के महल की दीवार पर लिखा था - 'ये भाई ! दुनिया ने कभी किसी का साथ नहीं दिया। तो दुनिया को बनाने वाले से दिल लगा और संतोष कर। दुनिया की हुकूमत पर भरोसा ना कर। नीच को सुधारने में तू अपना समय नष्ट मत कर। दुष्ट व्यक्ति को सुधारना ऐसा ही है, जैसे गोल गुंबद पर अखरोट रोकने की कोशिश। दुष्ट के साथ भलाई करना उतना ही बुरा है जितना सज्जनों के साथ दुष्टता करना। माफ़ कर देना एक अच्छी बात है, लेकिन दुनिया को सताने वाले की इज्जत पर मरहम नहीं लगाना चाहिए। जिस मेहरबान ने कदम कदम पर तुझ पर मेहरबानी की हो, यदि वह तमाम उम्र में तुझ पर एक जुल्म कर दे, तो उसे माफ कर देना चाहिए। हकीम लुकमान से लोगों ने पूछा, 'तूने अजब किससे सीखा?' वह बोले, 'बेअदबो से।' लोगों ने पूछा, 'वह कैसे?' उन्होंने उत्तर दिया, 'बे-अदबो कि जो बातें मुझे ना पसंद थी, उन्हें में छोड़ता गया। लोग तुझे अच्छा कहें और तू बुरा हो, इसमें तो कहीं अच्छा है कि तू नेक बन, भले ही लोग तुझे बुरा कहे। संसार के हर चीज उसी पैदा करने वालों का नाम लेकर शोर मचा रही है, लेकिन इसे सुनता वही है, जिसके कान सुन सकते हो।
मैंने अरब के एक देहाती को देखा जो अपने बेटे से कह रहा था, 'ये बेटे !'  तुझसे कयामत के दिन यह पूछा जाएगा कि तूने क्या किया, यह नहीं कि तू किस खानदान से है। तेरे कर्मों का हिसाब तुझसे लिया जाएगा तुझसे कोई यह नहीं पूछेगा तेरा बाप कौन है?  जालिम बादशाह हुकूमत नहीं कर सकता। भेड़िए से चरवाहे का काम नहीं लिया जा सकता। जिस बादशाह ने जुल्म करना शुरू कर दिया उसने तो मानो अपने शासन की जड़ से उखाड़ दिया।  सच्चाई खुदा को खुश रखने का जरिया है। मैंने कभी किसी सच्चे आदमी को भटकते नहीं देखा बेशक तुझ में होशियारी, दूरदेशी, सच्चाई और ईमानदारी जैसे सब गुण है लेकिन जलने वाले दुश्मन तो इसी ताक में रहते हैं कि कब मौका मिले और कब तुझे गिराए। मुसीबत के मारे इंसान को रोना चिल्लाना नहीं चाहिए, क्योंकि हर जगह खुदा की मेहरबानियां छिपी रहती है। तकदीर, तख्त, बादशाही, शान-शौकत और पकड़-धकड़ यह चीजें टिकने वाली नहीं, इसलिए किसी काम की नहीं। संसार की हर चीज से पैदा करने वाले का नाम ले लेकर शोर मचा रही है, लेकिन सुनता वही है, जिसके कान सुन सकते हैं। चाहे कोई फकीर हो, पीर हो, और मुरीद हो या शायर। 

0 comment:

Post a Comment