Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Sunday, 22 July 2018

करप्ट पीडीएफ फाइल को कैसे करें ठीक
हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आपका हिंदी न्यूज़  प्रो में स्वागत करता हूँ, आज मैं आप लोगो को पीडीऍफ़ करप्ट फाइल को कैसे ओपन ( How to Open Corrupt PDF file ) करते है, आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा, तो आप इस पोस्ट को अंत तक रीड करें।   
अगर पीडीएफ फाइल नहीं खुल रही है, तो इसका मतलब है कि वह करप्ट हो चुकी है। ऐसी स्थिति में डाटा रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है, जिसकी मदद से पूरी पीडीएफ फाइल को ओरिजिनल की तरह रिकवर/रिस्टोर कर सकते है।

चेक करें पीडीऍफ़ रीडर
अगर पीडीऍफ़ फाइल में कोई प्रॉब्लम है, तो अपने एडोब एक्रोबेट रीडर को चेक करें। यह सबसे पहले कॉमन पीडीऍफ़ व्यूअर है। सबसे पहले चेक करें कि प्रोग्राम लेटेस्ट वर्जन पर रन कर रहा है या नहीं। इसके लिए आप हेल्प > चेक फॉर अपडेट में जाये। यहाँ नया वर्जन होगा, तो आपको बताया जायगा कि प्रोग्राम अप-टु-डेट है या फिर पुराने वर्जन पर रन कर रहा है। इसके बाद अपडेट को इंस्टॉल करने को कहा जायेगा। अब पीडीऍफ़ को ओपन करके देखें। अगर यह कार्य नहीं करता है, तो फिर एडोब एक्रोबेट रीडर को ओपन करे। फिर नेविगेशन करते हुए हेल्प > रिपयेर इंस्टालेशन पर जाएं।
इसमें फाइल में कोई परेशानी नहीं होगी, तो वह ठीक हो जाएगी। फिर भी ठीक नहीं हुआ, तो एप्स में जाएं और एडोब एक्रोबेट रीडर सर्च करे फिर उसे अनइंस्टॉल करे दें। उसके बाद एडोब की वेबसाइट पर जाएं और लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल कर लें। अगर इसके बाद भी फाइल नहीं खुलती है, तो फिर अल्टरनेटिव पीडीऍफ़ रीडर की मदद लें।

अल्टरनेटिव पीडीऍफ़ रीडर
पीडीऍफ़ देखने के लिए एडोब एक्रोबेट रीडर ही एक ऑप्शन नहीं है, बल्कि आप अलग प्रोग्राम को भी ट्राई कर सकते है। फॉक्सइट रीडर और सुमात्रा पीडीऍफ़ रीडर फ्री है। इसे डाउनलोड करने के बाद करप्ट पीडीऍफ़ फाइल को यहाँ पर खोल कर देखें। इसके अलावा, आप ओकुलर और इविंस को भी ट्राई कर सकते है। जहां दूसरे सॉफ्टवेयर कार्य नहीं करते, वहाँ यह आसानी से फाइल को ओपन कर देता है, क्योंकि यह पीडीऍफ़ फाइल को रीड करने के लिए अलग तरीके को इस्तेमाल करता है। अगर इसके बाद भी पीडीऍफ़ फाइल नहीं खुल रही है, तो फिर अब आपको अपने पीडीऍफ़ फाइल को रीपेयर करना होगा।

ट्राइ करे पीडीऍफ़ रिपेयर एप्स
पीडीऍफ़ फाइल को रिपेयर करने के लिए कुछ ऍप्लिकेशन की मदद भी ले सकते है। कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी है, जिन्हें डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इनका इस्तेमाल ब्राउज़र के साथ भी किया जा सकता है। जैसे - पीडीऍफ़एड, रिपेयर पीडीऍफ़ और पीडीऍफ़ टूल्स ऑनलाइन। इसके अलावा, आप स्पेशियलिस्ट फाइल रिपेयर प्रोग्राम्स जैसे कि फाइल रिपेयर का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह पीडीऍफ़ फाइल को स्कैन कर उसे रिपेयर करता है।

पीडीऍफ़ से एक्सट्रेक्ट करें डाटा
अगर आप पुरे पीडीऍफ़ फाइल को रिपेयर नहीं कर पा रहे है, तो फिर आपके पास यह ऑप्शन होता है कि आप टेक्स्ट हासिल करने के लिए पीडीऍफ़ कनवर्टर जैसे प्रोग्राम की मदद ले सकते है। इसके लिए पीडीऍफ़ टु वर्ड फाइल कन्वर्टर नेट्रो की मदद से टेक्स्ट हासिल कर सकते है। अगर आपकी पीडीऍफ़ में इमेज भी है, तो पीकेपीडीऍफ़कन्वर्टर की मदद से इमेज को हासिल किया जा सकता है। इन तरीकों से आप करप्ट पीडीऍफ़ फाइल को ओपन या फिर रिपेयर कर सकते है।                

0 comment:

Post a Comment