Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Saturday 13 January 2018

Facebook ko Hack hone se kaise bachye

फेसबुक को हैक होने से कैसे बचाये || अपनी फेसबुक security को कैसे मजबूत बनाये 

Facebook ke hack hone se kaise bache


हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आपका फिर से Hindi Knowledge में स्वागत करता हूँ। अगर आपका Facebook पर अकॉउंट है तो आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहते है , और इस समय में Social Networking एक असा जरिया है जिसकी मदद से हम कही भी कुछ भी शेयर कर सकते है ,लेकिन अगर आपका फेसबुक अकाउंट  हैक हो जाता है तो आप के सारे दोस्त छूट जाते है तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने फेसबुक को हैक होने से कैसे बचाये। 

सबसे महत्वपूर्ण बात मैं यह बताना चाहता हूँ कि Facebook को हैक करना इतना आसान नहीं है कोई भी Admin अपनी Site को Full Security में रखता या बनाता है , लेकिन हम लोगो की थोड़ी सी लापरवाही से ही हमारा फेसबुक अकाउंट हैक होता है जैसे हम किसी के मोबाइल में अपना फेसबुक Id Open करके Logout करना भूल जाते है तो ऐसे ही हमारा फेसबुक अकाउंट हैक होने का डर होता है। 

आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने फेसबुक अकाउंट में Security को कैसे बढ़ाएंगे तो ध्यान से इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। 

  1. सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट ओपन कर लीजिये 
  2. तब आप अपने फेसबुक अकाउंट के setting में जाइये 
  3. और आप वहाँ पर Security and Login पर क्लिक कीजिये 
  4. वहाँ पे आपको कई ऑप्शन ( Option ) दिखाई देंगे और आपको वहाँ पर यह भी दिखेगा की आपका account कहाँ कहाँ Login है। 
  5.  उसके बाद आप नीचे आ जाइए और आपको एक settings up extra security का option दिखाई देगा और आपको उसी में Use Two - factor Authentication का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।  
    Facebook ko hack hone se kaise bachaye
  6. वहाँ पर आप Text message को On कर देना है और अपना Mobile Number डाल कर verify कर देना है। 
  7. जब आप अपना Facebook अकाउंट कही पर Log In करेंगे तो आपके mobile number पर एक verification कोड आएगा तब आप उस कोड में डाल कर अपने facebook अकाउंट को Log इन कर सकते है।  
  8. अब आपके फेसबुक अकाउंट पर Two - step Verification कोड लग चुका है।  


इस तरह आप अपने फेसबुक की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है और आपको कोई भी डर नहीं होगा की मेरा Facebook Account हैक होगा। 
आप बेफिक्र होकर आपने फेसबुक  अकाउंट को use कर सकते है। 

अगर आपको कोई परेशानी आती है या कोई भी सवाल है इंटरनेट  से सम्बंधित आपके मन में है तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है या हमे ईमेल कर सकते है। 

अगर आप हमारी वेबसाइट पर Guest Post करना चाहते है तो आपका Hindi Knowledge में स्वागत है।  


0 comment:

Post a Comment