नई दिल्ली : लगातार विवादों में रहने वाली इंडियन प्रीमियम लीग ( आईपीएल ) एक नए विवाद में फसती नज़र आ रही है। केरल के एक्साइज कमिशनर ऋषि राज सिंह ने बीसीसीइ के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी भेजे ईमेल में लिखा है की एक्साइज डिपार्टमेंट के पास चबाने वाली चीजों जिनसे मुँह का कैंसर आशंका होती है , पहचान व जांच का अधिकारी है। मैं यह देखकर चौक गया हूँ कि आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में तम्बाकू उत्पादकों के बिभिन्न ब्रांडों के विज्ञापन लगे है जो मैचों के प्रसारण के समय टेलीविज़न पर दिखाई देते है।
उन्होंने आगे लिखा कि आपको पता होना चाहिए कि चबाने वाली चीजे जिनसे कैंसर होता है , उनको भारत सरकार ने सीओपीए ( सिगरेट व अन्य पदार्थ कानून ) के अंतर्गत प्रतिबंध कर रखा है। जर्दा, गुटखा और खैनी से मुंह का कैंसर होने की आशंका होती है। भारतीय सरकार के आकड़ों में देश में 29 प्रतिशत लोगो को इनसे मुँह का कैंसर हुआ है। ऐसे में आईपीएल मैचों में इन विज्ञापनो को देखकर लोगो को इन पदार्थों को खाने की आशंका और बढ़ सकती है। ऐसे में आपको यह विज्ञापन आईपीएल में नहीं दिखाए जाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बारे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासक समिति ( सीओए ) या अन्य सम्बंधित जगह पर इस मुद्दे को रखना होगा। ऋषि राज सिंह की ईमेल के बाद अमिताभ ने बीसीसीइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को यह ईमेल फॉरवर्ड करते हुए लिखा कि यह इसमें पहले से ही सारी बाते लिखी हुई है। उन्होंने जौहरी और हेमंग को इसके बारे में सोचकर शीघ्र बताने को कहा कि इनमे से कोई भी आईपीएल का विज्ञापनदाता नहीं है।
आईपीएल मैचों के दौरान मैदानों में लगे है विज्ञापन, केरल के एक्साइज विभाग के कमिशनर ने अमिताभ को लिखा ईमेल
उन्होंने आगे लिखा कि आपको पता होना चाहिए कि चबाने वाली चीजे जिनसे कैंसर होता है , उनको भारत सरकार ने सीओपीए ( सिगरेट व अन्य पदार्थ कानून ) के अंतर्गत प्रतिबंध कर रखा है। जर्दा, गुटखा और खैनी से मुंह का कैंसर होने की आशंका होती है। भारतीय सरकार के आकड़ों में देश में 29 प्रतिशत लोगो को इनसे मुँह का कैंसर हुआ है। ऐसे में आईपीएल मैचों में इन विज्ञापनो को देखकर लोगो को इन पदार्थों को खाने की आशंका और बढ़ सकती है। ऐसे में आपको यह विज्ञापन आईपीएल में नहीं दिखाए जाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बारे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासक समिति ( सीओए ) या अन्य सम्बंधित जगह पर इस मुद्दे को रखना होगा। ऋषि राज सिंह की ईमेल के बाद अमिताभ ने बीसीसीइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को यह ईमेल फॉरवर्ड करते हुए लिखा कि यह इसमें पहले से ही सारी बाते लिखी हुई है। उन्होंने जौहरी और हेमंग को इसके बारे में सोचकर शीघ्र बताने को कहा कि इनमे से कोई भी आईपीएल का विज्ञापनदाता नहीं है।
आईपीएल मैचों के दौरान मैदानों में लगे है विज्ञापन, केरल के एक्साइज विभाग के कमिशनर ने अमिताभ को लिखा ईमेल
0 comment:
Post a Comment