देसी गर्ल की वापसी देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा को याद सताने लगी है बॉलीवुड की। यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म में किस अवतार में आएगी प्रशंसकों के बीच....
मुद्दत से इस बात का इंतजार हो रहा था कि हॉलीवुड में बालीवुड का चेहरा बन चुकी अपनी देसी गर्ल की देसी फिल्मों में वापसी कब, कैसे और किस अंदाज में होगी ? इनमें से 2 सवालों के जवाब मिल चुके हैं सलमान खान की नई फिल्म 'भारत' में प्रियंका की सलमान के साथ जोड़ी बनेगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुमकिन है कि जल्दी ही सलमान के साथ प्रियंका कैमरे के सामने पहुंच जाए।
यहां एक दिलचस्प बात की चर्चा की जा सकती है कि उनकी ये वापसी अचानक हुई या सोची समझी योजना के तहत कमबैक हुआ। ये बात इसलिए अहम है कि पिछले ही सप्ताह जब प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची थी, तो मौके पर मीडिया वालों के बॉलीवुड में वापसी वाले सवाल पर प्रियंका के तेवर तल्ख़ थे। उनका कहना था, ऐसे ही वापसी नहीं हो सकती। मैं खुद नहीं जानती कि कब तक यह होगा क्योंकि मेरे इंटरनेशनल कमिटमेंट हैं और जहां तक मुझे दमदार रोल नहीं मिल जाता मैं वापसी की बात नहीं सोच सकती।
प्रियंका के इन तेवरों को समझें तो यह मामला दिलचस्प बन जाता है ये सही है कि प्रियंका इन दिनों इंटरनेशनल मार्केट में बिजी है। 'कंक्तिको' की नयी सीरीज शुरू होने जा रही है। हॉलीवुड में बनी उनकी दूसरी फिल्म ( 'बेवॉच के बाद' ) 'ए किड लाइक जैक' भी रिलीज होने वाली है, जबकि तीसरी फिल्म 'इस नॉट इट' निर्माणाधीन है। यह स्वाभाविक है कि प्रियंका दमदार रोल के साथ अपनी वापसी चाहेंगी।
2015 में प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' ( जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही थी ) के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह वापसी के लिए महिला प्रधान विषय को तरजीह देंगी। खास तौर पर 'बर्फी' , 'मैरीकॉम' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद यह उम्मीदें लाजमी थी।
पिछले साल भर से चर्चा रही कि संजय लीला भंसाली की साहिर लुधियानवी को लेकर बन रही फिल्म में अमृता प्रीतम के किरदार से वह वापसी करेंगी, तो कभी सुना गया कि दोस्ती में वह शाहरुख खान के साथ होंगी। ये दोनों अफवाहें साबित हुई। सलमान के साथ वापसी की बात भी हो रही थी, लेकिन सलमान खान जिस दर्जे के सितारें हैं, उनकी फिल्मों में हीरोइनों के रोल बहुत दमदार तो नहीं होते। सलमान की फिल्म में सलमान ही छाए रहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि 'भारत' में प्रियंका की वापसी किस किरदार के साथ होगी।
प्रियंका चोपड़ा भी बखूबी समझती हैं कि उनकी वापसी के मायने क्या होंगे। लंबे समय से उनको हिंदी फिल्मों के पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों की उम्मीदें कहां पर रहेंगे यदि से वापसी माना जाए तो उनके करियर की दशा और दिशा भी यही फिल्म तय करेगी। फ़िलहाल उम्मीदें और गुडलक।
मुद्दत से इस बात का इंतजार हो रहा था कि हॉलीवुड में बालीवुड का चेहरा बन चुकी अपनी देसी गर्ल की देसी फिल्मों में वापसी कब, कैसे और किस अंदाज में होगी ? इनमें से 2 सवालों के जवाब मिल चुके हैं सलमान खान की नई फिल्म 'भारत' में प्रियंका की सलमान के साथ जोड़ी बनेगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुमकिन है कि जल्दी ही सलमान के साथ प्रियंका कैमरे के सामने पहुंच जाए।
यहां एक दिलचस्प बात की चर्चा की जा सकती है कि उनकी ये वापसी अचानक हुई या सोची समझी योजना के तहत कमबैक हुआ। ये बात इसलिए अहम है कि पिछले ही सप्ताह जब प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची थी, तो मौके पर मीडिया वालों के बॉलीवुड में वापसी वाले सवाल पर प्रियंका के तेवर तल्ख़ थे। उनका कहना था, ऐसे ही वापसी नहीं हो सकती। मैं खुद नहीं जानती कि कब तक यह होगा क्योंकि मेरे इंटरनेशनल कमिटमेंट हैं और जहां तक मुझे दमदार रोल नहीं मिल जाता मैं वापसी की बात नहीं सोच सकती।
प्रियंका के इन तेवरों को समझें तो यह मामला दिलचस्प बन जाता है ये सही है कि प्रियंका इन दिनों इंटरनेशनल मार्केट में बिजी है। 'कंक्तिको' की नयी सीरीज शुरू होने जा रही है। हॉलीवुड में बनी उनकी दूसरी फिल्म ( 'बेवॉच के बाद' ) 'ए किड लाइक जैक' भी रिलीज होने वाली है, जबकि तीसरी फिल्म 'इस नॉट इट' निर्माणाधीन है। यह स्वाभाविक है कि प्रियंका दमदार रोल के साथ अपनी वापसी चाहेंगी।
2015 में प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' ( जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही थी ) के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह वापसी के लिए महिला प्रधान विषय को तरजीह देंगी। खास तौर पर 'बर्फी' , 'मैरीकॉम' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद यह उम्मीदें लाजमी थी।
पिछले साल भर से चर्चा रही कि संजय लीला भंसाली की साहिर लुधियानवी को लेकर बन रही फिल्म में अमृता प्रीतम के किरदार से वह वापसी करेंगी, तो कभी सुना गया कि दोस्ती में वह शाहरुख खान के साथ होंगी। ये दोनों अफवाहें साबित हुई। सलमान के साथ वापसी की बात भी हो रही थी, लेकिन सलमान खान जिस दर्जे के सितारें हैं, उनकी फिल्मों में हीरोइनों के रोल बहुत दमदार तो नहीं होते। सलमान की फिल्म में सलमान ही छाए रहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि 'भारत' में प्रियंका की वापसी किस किरदार के साथ होगी।
प्रियंका चोपड़ा भी बखूबी समझती हैं कि उनकी वापसी के मायने क्या होंगे। लंबे समय से उनको हिंदी फिल्मों के पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों की उम्मीदें कहां पर रहेंगे यदि से वापसी माना जाए तो उनके करियर की दशा और दिशा भी यही फिल्म तय करेगी। फ़िलहाल उम्मीदें और गुडलक।
0 comment:
Post a Comment