Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Sunday, 22 April 2018

IPL में नहीं दिखी अच्छी तेज गेंदबाजी

हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आपका DailyHindiJankari में स्वागत करता हूँ।  आज मैं आपको इस पोस्ट मैं बताऊंगा की आप कैसे बोल कर हिंदी या इंगलिश में लिख सकते है। तो आपको लिखने की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी सो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे।

IPL में नहीं दिखी अच्छी तेज गेंदबाजी 
IPL में नहीं दिखी अच्छी तेज गेंदबाजी  रोमांचक और करीबी मैचों के अलावा IPL में मेरा ध्यान दो चीजों पर गया है। पहला क्वालिटी सीम गेंदबाजी देखने को नहीं मिल रही है। इस श्रेणी में हमें बहुत ही कम मैच बदलने वाले देखने को मिले हैं। दूसरे विदेशी बल्लेबाजों से बड़े शॉट लगाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इनके सामने उनका प्रदर्शन उस स्तर नहीं रहा है। ऐसे कई मौके आए जब बल्लेबाज क्रीज पर उतरा, तो विपक्षी कप्तान ने तुरंत गेम स्पिनर को थमा दी। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम मालिक बड़े शॉट लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च करने से पहले दो बार सोचेंगे। उन्होंने भले ही बिग बैश में बड़ा नाम कमाया हो लेकिन IPL में स्पिन बड़ी भूमिका में है। 
IPL अप्रैल-मई में खेला जाताहै, तब देश की अधिकतर सूख जाती है, जिससे स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने लगती है, दुनिया के क्रिस लिन, शार्ट और कॉलेज ब्रेथवेट को मेरी सलाह है कि अगर उन्हें IPL में अपना करियर बनाना है तो स्पिन को ज्यादा बेहतर ढंग से खेले। अपने करियर की आखिरी पड़ाव में होने के बावजूद क्रिस गेल अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें अन्य विदेशी बिग हिटर खिलाड़ियों की उलट गेल के आगे घुटने नहीं देखते। 
सनराइजर्स की राशिद खान भी गिल को नहीं रोक सके। यहां तक कि गेल ने अपनी पारी को अगले गियर में डाला और शतक बनाया यहां तक कि जयपुर में, जहां की पिच बिल्कुल भी स्पिन के अनुरूप नहीं दिख रही थी, उसके बावजूद केकेआर ने तीन स्पिनर खिलाये। यह दाव विदेशी पावर हिटर स्टोक्स व शार्ट के असर को कम करने के लिए किया। सीम के बारे में बात करें तो इसलिए भी क्वालिटी कम हुई है क्योंकि अच्छे तेज गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं। रबादा और स्टार्क ऐसे ही गेंदबाज है। लेकिन जब आप तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करते दिखते हैं तो पाते हैं कि वे रक्षात्मक सोच के साथ ही मैदान में उतर रहे हैं। उनका पहला लक्ष्य मैच विकेट हासिल करना नहीं बल्कि रन रोकना है।  
नई गेंद से उनका फोकस हवा में और पिच स्विंग हासिल करना था। जिस गेंद पर उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट किया, वह मेरी नजर में टूर्नामेंट की खास गेंद रही। बाकी सब धीमी व स्टोक्स बाल ही कर रहे हैं। और अब इन्हे वैरिएशन नहीं कहा जा सकता। 

0 comment:

Post a Comment