हेलो दोस्तों मैं अंकित सोनी आप लोगो मैं इस पोस्ट में सैमसंग गैलेक्सी S9 फ़ोन का आपको फुल फीचर्स और उसकी प्राइस बताऊंगा। यह फ़ोन सैमसंग में सबसे अच्छा होने वाला है। 
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 Galaxy अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाला फोन है जिसका डिजाइन आपको पसंद आएगा। इसमें 5.8 इंच सुपर एमोलेड क्वाड HD प्लस डिस्प्ले है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोडक्शन मौजूद है।  ग्लास व मेटल डिजाइन के बाद भी हाथों में फिसलता नहीं है। रियर पैनल पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर फोन है। यह बेहतरीन डिस्प्ले वाला फ़ोन है।  इसकी ब्राइटनेस और व्यूएंगल अच्छा है इसमें एक्सीनस 9810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। परफॉरमेंस अच्छा है हैवी गेम के दौरान भी कोई परेशानी नहीं होगी।  एप्प्स और कंटेंट तेजी से अपलोड होते है हालांकि की लगातार सर्फिंग और गेमिंग के दौरान थोड़ा  गर्म होता है।  इसमें 12 MB के रियर कैमरे से एफ/2.4 या एफ/1.5 अपचर के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं। ज्यादा रोशनी वाले ऑब्जेक्ट को क्लिक करने पर एफ/2.4 यूज़ होता है, जबकि कम रोशनी में तस्वीर क्लिक करने पर कैमरा खुद से एफ/1.5 प्वाइंट पर हो जाता है।  रियल कैमरे से ली गई तस्वीरें साफ और क्लियर आती है। कम रोशनी कम रोशनी में खींची गई तस्वीरें भी अच्छी लगती है। सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। Samsung ने ऑग्मेंटेड रियल्टी बेस्ट एयर इमोजी दिया है। इसमें अपनी तस्वीर का इस्तेमाल इमोजी के तौर पर कर सकते हैं।  8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस पर सेल्फी फोकस फीचर्स के साथ आता है।  जिसकी मदद से बैकग्राउंड को ब्लर ( Blur ) कर सकते हैं।  फ्रंट कैमरे से भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी 1 दिन आराम से चल सकती है।  यह अपने सेगमेंट से एक अच्छा फोन है। 
एग्जिनास
 
 
 
 
 
 
0 comment:
Post a Comment