ग्रोपो फ्यूजन 360 डिग्री कैमरा भारत में लांच
ग्रोपो ने भारत में अपने 'ग्रोपो फ्यूज़न' एक्शन कैमरा को लांच कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैमरा 5.2K रेसोलुशन और 36fps पर 360 डिग्री फोटो और वीडियो केप्चर कर सकता है। इस कैमरे में दो सिमोस सेंसर ( दोनों तरफ एक एक ) मौजूद है, जो 18 मेगापिक्सल के हैं। जिसमें 16:9 रेशियों का डिस्प्ले है। माइक्रो SD, माइक्रो SDएचसी और माइक्रो SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 5 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट, वॉइस कमांड, GPS, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इनके अलावा इसमें नया मोबाइल ओवर कैप्चर फीचर्स भी दिया गया है। एंड्राइड और iOS यूजर ग्रोपो मोबाइल एप्प की मदद से इसे कण्ट्रोल कर सकते है।
इस एक्शन कैमरे में मल्टीप्ल माइक्रोफोन होने की वहज से 360 डिग्री ऑडियो आउटपुट भी मिलता है।
ग्रोपो फ्यूज़न कैमरे को ऑपरेट करने के लिए दो हाई परफॉरमेंस के माइक्रो एसडी कार्ड्स की जरुरत पड़ती है।
PDF पाइल्स को मुफ्त में करें एडिट
इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है, जिनकी मदद से आप अपने PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल का पूरा नाम 'पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट' होता है, जिसका एक्सटेंशन .pdf होता है। PDF फाइल्स को पढ़ने के लिए हम हमेशा मुफ्त एडोब एक्रोबेट का उपयोग करते हैं। इस सॉफ्टवेयर पर फाइल एडिट नहीं होती, क्योंकि सिर्फ इनके पेड वर्जन पर ही हैं। यदि आपके पास इसका पेड वर्जन नहीं है तो आप इस ट्रिक को अपनाकर PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले PDF फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करना होगा। फाइल अपलोड होने के बाद पेज पर मौजूद न्यू पर क्लिक करें। इसमें फाइल जहां अपलोड की गई है वहां से उसे ब्राउज करें। इसके बाद फाइल फिर से अपलोड होगी। इसके बाद फाइल्स के ऊपर राइट क्लिक करें। इसके बाद आप इसे Google Docs पर खोलें। अब आप इस फाइल को एडिट करके अथवा किसी फाइल फॉरमेट में सेव कर सकते हैं।
Sejda - PDF फाइल को एडिट करने के लिए Sejda एक बेहतरीन वेबसाइट है। इसमें पीडीएफ फाइल को एडिट करने के अलावा और भी कई सारे टूल्स हैं। इस वेबसाइट से पीडीएफ एडिटर में आप अपनी पीडीएफ फाइल्स में sign जोड़ सकते है। इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बेहतर है। इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा।
Pdf2go - इस वेबसाइट में भी आप ऑनलाइन फ्री में अपनी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते है। इस वेबसाइट में पीडीऍफ़ एडिटर की मदद से आप कई पीडीएफ फाइल्स को एक साथ मर्ज कर सकते है। पीडीएफ फाइल को jpg में बदल सकते है और साथ में फाइल्स में पासवर्ड भी लगा सकते है।
ग्रोपो ने भारत में अपने 'ग्रोपो फ्यूज़न' एक्शन कैमरा को लांच कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैमरा 5.2K रेसोलुशन और 36fps पर 360 डिग्री फोटो और वीडियो केप्चर कर सकता है। इस कैमरे में दो सिमोस सेंसर ( दोनों तरफ एक एक ) मौजूद है, जो 18 मेगापिक्सल के हैं। जिसमें 16:9 रेशियों का डिस्प्ले है। माइक्रो SD, माइक्रो SDएचसी और माइक्रो SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 5 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट, वॉइस कमांड, GPS, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इनके अलावा इसमें नया मोबाइल ओवर कैप्चर फीचर्स भी दिया गया है। एंड्राइड और iOS यूजर ग्रोपो मोबाइल एप्प की मदद से इसे कण्ट्रोल कर सकते है।
इस एक्शन कैमरे में मल्टीप्ल माइक्रोफोन होने की वहज से 360 डिग्री ऑडियो आउटपुट भी मिलता है।
ग्रोपो फ्यूज़न कैमरे को ऑपरेट करने के लिए दो हाई परफॉरमेंस के माइक्रो एसडी कार्ड्स की जरुरत पड़ती है।
PDF पाइल्स को मुफ्त में करें एडिट
इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है, जिनकी मदद से आप अपने PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल का पूरा नाम 'पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट' होता है, जिसका एक्सटेंशन .pdf होता है। PDF फाइल्स को पढ़ने के लिए हम हमेशा मुफ्त एडोब एक्रोबेट का उपयोग करते हैं। इस सॉफ्टवेयर पर फाइल एडिट नहीं होती, क्योंकि सिर्फ इनके पेड वर्जन पर ही हैं। यदि आपके पास इसका पेड वर्जन नहीं है तो आप इस ट्रिक को अपनाकर PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले PDF फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करना होगा। फाइल अपलोड होने के बाद पेज पर मौजूद न्यू पर क्लिक करें। इसमें फाइल जहां अपलोड की गई है वहां से उसे ब्राउज करें। इसके बाद फाइल फिर से अपलोड होगी। इसके बाद फाइल्स के ऊपर राइट क्लिक करें। इसके बाद आप इसे Google Docs पर खोलें। अब आप इस फाइल को एडिट करके अथवा किसी फाइल फॉरमेट में सेव कर सकते हैं।
Sejda - PDF फाइल को एडिट करने के लिए Sejda एक बेहतरीन वेबसाइट है। इसमें पीडीएफ फाइल को एडिट करने के अलावा और भी कई सारे टूल्स हैं। इस वेबसाइट से पीडीएफ एडिटर में आप अपनी पीडीएफ फाइल्स में sign जोड़ सकते है। इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बेहतर है। इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा।
Pdf2go - इस वेबसाइट में भी आप ऑनलाइन फ्री में अपनी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते है। इस वेबसाइट में पीडीऍफ़ एडिटर की मदद से आप कई पीडीएफ फाइल्स को एक साथ मर्ज कर सकते है। पीडीएफ फाइल को jpg में बदल सकते है और साथ में फाइल्स में पासवर्ड भी लगा सकते है।
0 comment:
Post a Comment