Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Thursday 21 November 2019

http://www.awsgroup.in/how-to-download-housefull-4-movie/ 

अभिनेता कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मुंबई की वोकहार्ड अस्पताल में अंतिम सांस ली 
हर लम्हा जियो का नुस्खा देने वाले डॉक्टर हाथी नहीं रहे 
हर पल भरपूर जीने का नुस्खा सुझाने वाले डॉक्टर हंसराज हाथी सोमवार को दुनिया छोड़ गये। टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी की भूमिका निभाने वाले कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार दोपहर को निधन हो गया। 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया कि आजाद ने मीरा रोड वोकहार्ड अस्पताल में अंतिम सांस ली। मोदी ने बताया कि कवि कुमार आजाद ने सोमवार को फोन किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह शूटिंग पर नहीं आएंगे। बाद में निधन की खबर मिली। वे बेहद जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने ट्विटर पर अपने आखिरी टवीट में अपने जीवन का मूल मंत्र लिखा था, 'किसी ने कहा है, कल हो ना हो, मैं कहता हूँ, पल हो न हो,  हर लम्हा जीयो।' 
सबके चहेते थी डॉक्टर हाथी 
डॉक्टर हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वह दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे। 
80 किलो का वजन घटाया 
डॉक्टर हाथी भारी डील-डौल की वजह से शो में जान जरूर डालते थे लेकिन उनका वजन रियल लाइफ में जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करती थी, जिस कारण कवि कुमार आजाद ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। 
कवि कुमार आजाद भोजपुरी क्षेत्र का एक उम्दा कलाकार जिन्हे बच्चा-बच्चा जानता है। आज उनके असामयिक निधन से मैं स्तब्ध रह गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।               -रवि किशन, भोजपुरी अभिनेता 
कवि कुमार आजाद ही अच्छे कलाकार थे। मैंने उनके काफी एपिसोड देखें और उनका किरदार मेंरे जेहन में समाया हुआ था, उनके निधन से कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।           -निरहुआ, भोजपुरी अभिनेता 

0 comment:

Post a Comment