Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Monday, 7 May 2018

जब ना मिले मनचाहा जॉब 
पहली नौकरी पक्की करियर की दशा और दिशा तय करती है, जिसके लिए सोच विचार कर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत होती है। अगर आप ही पढ़ाई के बाद पहली नौकरी तलाश रहे हैं, जिसमें मनमुताबिक पद और पैसा दोनों हो, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? बता रहे हैं एचआर एक्सपर्ट अमरदीप यादव
अक्सर यह देखा जाता है कि विवाह पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छे ऑफर की चाह में महीनों तक घर बैठे रहते हैं।  कहीं उन्हें अगर कोई नौकरी मिलती भी है उसे नहीं करते। जबकि आज के जमाने में शुरुआत में काम करना ज्यादा जरूरी है बस यह देख लीजिए कि जो नौकरी मिल रही है, वह आपकी फील्ड से मैच खा रही है या नहीं। ( जिन चीजों में आपने पढ़ाई की है। )  आपके पास कौशल है अगर उससे संबंधित नौकरी मिल रही है और पैसा नहीं मिल रहा हो या थोड़ा कम भी मिल रहा हो तब भी आपको वह नौकरी कर लेनी चाहिए। क्योंकि इंतजार करेंगे तो आपका समय खराब होगा। दूसरी बात फ्रेशर की नौकरी में अगर गैप हो गया, तो इस पर इंटरव्यू बहुत सवाल करते हैं कि आपने इसमें क्या किया ऐसे में यह नहीं बोल सकते कि मैं नौकरी ढूंढ रहा था। 
बेहतर परफॉर्मेंस से पहचान 
पहली नौकरी में आप इतनी मेहनत करिये कि उसमें अपने लेवल से ऊपर उठकर जगह बनानी है उन्हें यह सब दिखाना चाहिए कि आपका परफॉर्मेंस अब वांछित दर्जे का है। वैसे, कंपनियों में हर साल परफॉर्मेंस मूल्यांकन होता है, उनका अपना परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम होता है ऐसे में अगर आपकी पूरी मेहनत से काम किया तो वह परफॉर्मेंस मापी जाएगी और आपको अच्छे पॉइंट दिए जाएंगे। इसके लिए आगे बढ़ने का एक सही तरीका है फिर भी अगर ऐसा होता है तो आप वहां अपना अनुभव लेते रहिए और दूसरी कंपनी में आवेदन जारी रखिए। दरअसल नौकरी करते हुए दूसरी नौकरी ढूंढना ज्यादा आसान होता है। 
सीखने को दें तरजीह 
फर्ज कीजिए आपके पास कई कंपनियों के ऑफर है, लेकिन यह सही से नहीं कर पा रहे हैं कि उसमें कौन सा ज्वाइन करें, तो इस स्थिति में जहां लर्निंग यानी सीखने के मौके आपके लिए ज्यादा अच्छी हो उसी तरफ अपना ध्यान दीजिए।  इसीलिए की एक बार काम सीख लेंगे तो आगे चलकर अच्छे पैसे अपने आप मिलने लगेंगे। 
महत्वपूर्ण बातें 
पढ़ाई के बाद किसी भी तरह से शुरुआत जरूर करें। 
जॉब सर्चिंग के समय अपना धैर्य बनाए रखें और सकारात्मक सोचे। 
महीनों में कम से कम 10 इंटरव्यू देने का प्लान बनाए। अगर एक महीने में 10 इंटरव्यू दे दिए तो दूसरे महीने में आपको नौकरी जरूर मिल जाएगी, क्योंकि उस इंटरव्यू से आप सब कुछ सीख जाएंगे। 
तकरीबन 50% लोगों का सिलेक्शन वहीं कंपनी कर लेती हैं, जहां से वह इंटर्नशिप किये होते हैं। 

0 comment:

Post a Comment