Jobs Alerts : SSC-CGL | Army | Physical instructor's post | Me
SSC-CGL : स्नातकों के लिए विग्यप्ति जारी
परीक्षा का नाम : एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा -2018
पदों का विवरण : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
आवेदन प्रक्रिया : उम्मीदवार सम्बंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर सावधानीपूर्वक भरे। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर दिए पते पर भेज दें। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पारर विचार नहीं किया जायेगा।
शारीरिक अनुदेशक के पद
( आर.एस.एम.एस.एस.बी, जयपुर )
कुल पद : 4500
पद का विवरण : शारीरिक अनुदेशक ग्रेड - ३
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीएड अथवा सीपीएड अथवा डीपीएड
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष ( आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के आधार पर की जाएगी )
आवेदन शुल्क : वर्गो के अनुसार 250/350/450 रुपए
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार वेबसाइट पर जाये और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें और उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि : 29 जून 2018
www.rsmssb.rajsthan.gov.in
OMC : मेडिकल ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
कहां : ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( OMC )
पद का विवरण : मेडिकल ऑफिसर - ३
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री
आयु सीमा : 21 से 32 वर्ष के मध्य
ऐसे करें आवेदन : सम्बंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर सावधानीपूर्वक भरे। पूर्णरूप से भरे आवेदन पत्र को सभी वांछित दस्तावेजों के साथ सलग्न कर अंतिम तिथि से पहले 'जनरल मैनेजर ( पी एड ए ) ओडिशा माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड, ओएमसी हाउस भुनेश्वर - 751001' के पते पर भेजे। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर संसथान के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया : व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर
अंतिम तिथि : 31 मई 2018
वेबसाइट : www.omcltd.in
SSC-CGL : स्नातकों के लिए विग्यप्ति जारी
परीक्षा का नाम : एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा -2018
पदों का विवरण : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
ssc.nic.in
अंतिम तिथि : 4 जून, 2018
आयु : 18 से 27 वर्ष/ 18 से 30 वर्ष / 20 से 30 वर्ष ( पदानुसार )
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया : परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी।
Army : भारतीय सेना में सवारे भविष्य
कुल पद : 34
पद का विवरण : शार्ट सर्विस कमिशन
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 % अंको के साथ बीडीएस / एमडीएस की डिग्री अथवा निर्धारित अन्य योग्ताएं ( बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते है )
www.indianarmy.nic.in
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष
अंतिम तिथि : 31 मई, 2018आवेदन प्रक्रिया : उम्मीदवार सम्बंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर सावधानीपूर्वक भरे। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर दिए पते पर भेज दें। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पारर विचार नहीं किया जायेगा।
शारीरिक अनुदेशक के पद
( आर.एस.एम.एस.एस.बी, जयपुर )
कुल पद : 4500
पद का विवरण : शारीरिक अनुदेशक ग्रेड - ३
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीएड अथवा सीपीएड अथवा डीपीएड
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष ( आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के आधार पर की जाएगी )
आवेदन शुल्क : वर्गो के अनुसार 250/350/450 रुपए
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार वेबसाइट पर जाये और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें और उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि : 29 जून 2018
www.rsmssb.rajsthan.gov.in
OMC : मेडिकल ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
कहां : ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( OMC )
पद का विवरण : मेडिकल ऑफिसर - ३
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री
आयु सीमा : 21 से 32 वर्ष के मध्य
ऐसे करें आवेदन : सम्बंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर सावधानीपूर्वक भरे। पूर्णरूप से भरे आवेदन पत्र को सभी वांछित दस्तावेजों के साथ सलग्न कर अंतिम तिथि से पहले 'जनरल मैनेजर ( पी एड ए ) ओडिशा माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड, ओएमसी हाउस भुनेश्वर - 751001' के पते पर भेजे। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर संसथान के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया : व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर
अंतिम तिथि : 31 मई 2018
वेबसाइट : www.omcltd.in
0 comment:
Post a Comment