Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Monday 30 July 2018

घर के साथ एक ब्रांडेड कार लेना हर किसी का सपना होता है।  कार से न सिर्फ आपका जीवन आरामदेह बनाता है, बल्कि बहुत सी मुश्किलें कम हो जाती हैं।  पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जूझते हुए दफ्तर पहुंचना या वीकेंड पर घूमने के लिए बाहर जाना, सब कुछ बहुत आसान हो जाता है।  

पहले कार खरीदना किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती थी, क्योंकि इसके लिए एकमुश्त रकम खर्च करनी पड़ती थी, लेकिन अब लोन आसानी से उपलब्ध होने की वजह से यह बहुत आसान हो गया है. 

बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी कार लोन आसान मासिक किस्त पर दे देती हैं, जिससे अब कार खरीदना बहुत आसान हो गया है. इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ता और सुविधा भी मिल जाती है। 

हमारे देश में ऐसे बहुत से बैंक और finance कम्पनियाँ है, जो हमे अब कार लेने के लिए लोन देते है। आप उसने बहुत ही काम ब्याज दर पर लोन आसानी से ले सकते है। आजकल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे देश में ज्यादातर लोग लोन लेकर ही अपना काम करते है। जैसे Home Loan, Vehicles Loan, etc. ऐसे बहुत से लोन है। 

कार खरीदते समय अब कार का insurance भी कराया जाता है, जिससे अगर आपके कार में दुर्घटनावश कोई समस्या होती है, तो आपको आपके कार का मुआवजा मिल सकें। 

लेकिन लोन लेना इतना आसान भी नहीं है, जिससे आप आज ही अप्लाई करे, और आपको आज ही आपका लोन मिल जाये, अगर आप बैंक या फाइनेंस कम्पनियाँ के terms and conditions को अच्छे से फॉलो करते है, तो आपको अप्रूवल मिल जाता है। नहीं तो आपको बहुत से मुश्किलें हो सकती है। 


कार लोन क्या होता हैं?

कार लोन एक ऐसा लोन होता है जो की आप एक कार लेने के लिए लेते हैं। आपको नयी कार या पुरानी कार (second-hand car) लेने के लिए लोन मिल सकता है।

पर हाँ, एक नयी कार के लिए लोन लेना आसान है। पुरानी कार के लिए लोन मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। और पुरानी कार के लोन के लिए आपको ब्याज दर भी ज्यादा देनी होगी। 


भारत मे कार लोन चुनने के तीन कारण होते है।


1. एक कारण यह है कि किसी व्यक्ति के पास पैसे कम होने के कारण या कार महंगी होने की वजह से। क्योकि कार खरीदना एक महंगा इन्वेस्ट है। जो कि एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए किफायती नही है।

2. दूसरा कारण क्रेडिट स्कोर होता है। कार लोन लेने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। इस वजह से कई लोग जानबूझकर कार लोन लेते है।

3. कुछ लोग अमीर होने के बाउजूद भी वो कार लोन लेते है। क्योंकि अगर वो डायरेक्ट अपने पैसे से बहुत ज्यादा महंगी कार खरीदेगे तो वो इनकम टैक्स के निशाने पर भी आ सकते है। जिस वजह से वो कार लोन लेते है जिससे उन्हें कोई परेशानी नही होती है।

 Top 5 Banks जिससे आप कार लोन आसानी से ले सकते है। 

  1. HDFC Bank Vehicles Loan
  2. SBI Bank Vehicles Loan
  3. ICICI Bank Vehicles Loan 
  4. Axix Bank Vehicles Loan 
  5. BOI ( Bank of India ) Bank Vehicles Loan 
और आप महेंद्रा finance कम्पनियाँ से भी लोन ले सकते है। 

कार लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप सबसे सस्ता कार लोन लेना चाहते तो आप इन नीचे सभी बैंकों की ब्याज दर को कम्पेयर कर सकते हो। और आप अपने कार लोन लेने के लिए सही बैंक चुन सकते हो।
कार लोन देने वाले बैंकब्याज दर7 साल तक प्रति 1 लाख रु. पर ईएमआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi)8.90% – 9.20%Rs. 1,604 – Rs. 1,619
एचडीएफसी बैंक (hdfc)8.50% – 11.25%Rs. 1,584 – Rs. 1,725
एक्सिस बैंक (axis)8.50% – 11.25%Rs. 1,584 – Rs. 1,725
यूको बैंक8.85%Rs. 1,601
पंजाब नेशनल बैंक8.90% – 9.10%Rs. 1,604 – Rs. 1,614
आईसीआईसीआई बैंक (icic)8.82% – 12.75%Rs. 1,600 – Rs. 1,806
केनरा बैंक8.70% – 9.35%Rs. 1,594 – Rs. 1,627
देना बैंक9.10%Rs.1,614
सिंडिकेट बैंक8.95%Rs. 1,606
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया8.85% – 8.90%Rs. 1,601 – Rs. 1,604
बैंक ऑफ इंडिया8.90%Rs. 1,604
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स8.50% – 9.00%Rs. 1,584 – Rs. 1,609
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.85% – 11.85%Rs. 1,601 – Rs. 1,757
इंडियन बैंक9.00%Rs. 1,609
आईडीबीआई बैंक9.00% – 9.10%Rs. 1,609 – Rs. 1,614
कॉपरेशन बैंक8.75% – 9.50%Rs. 1,596 – Rs. 1,634
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.85% – 9.95%Rs. 1,601 – Rs. 1,658
बैंक ऑफ बड़ौदा8.80% – 10.55%Rs. 1,599 – Rs. 1,689
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा8.90%Rs. 1,604
यह कार लोन इंटरेस्ट रेट समय – समय पर बदलती रहती है।

कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप कार लोन लेने की सोच रहे है, तो सबसे पहले कार लोन लेने में प्रयुक्त दस्तावेज भी तैयार कर लें, क्योंकि आधा से ज्यादा लोन इसीलिए approve नहीं होते है क्योंकि उनके कार के लोन के दस्तावेज़ पुरे नहीं होते है। सभी बैंक आपके कार लोन के हिसाब से आपके document लेता है। 


  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो  ) 
  • राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस  
  • बैंक अकाउंट पासबुक, चेक बुक
और अधिक जानकारी जानकारी की आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है। आप जिस बैंक या जिस फाइनेंस कंपनी से लोन लेंगे, तो आपको बता देंगे, कि उन्हें किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है।


कार लोन की अवधि कितनी होती है?

कार लोन की अवधि 3 से 5 वर्ष तक की होती है। कुछ बैंक आपको 7 वर्ष की अवधि के लोन भी दे सकते हैं। 
अब क्योंकि लोन की अवधि कम होती है, EMI की राशि ज्यादा होगी। 

क्या मैं Car Loan चुकाने से पहले अपनी कार बेंच सकता हूं -

कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है | कि हमें अपनी बहुमूल्य वस्तुओं को बेचना भी पड़ जाता है | आप के मन में भी यह सवाल उठ रहा है | कि क्या आप कार लोन चुकाने से पहले अपनी कार को बेच सकते हैं | तो हम यहां पर आपको बता देते हैं | कि आप कार का लोन चुकाने से पहले अपनी कार बेच नहीं सकते हैं | आप कार का लोन भुगतान करने के पश्चात ही अपनी कार बेच सकते हैं | Car Loan लेते समय कार बैंक के नाम पर Hypothecate ( हाइपोथेकेशन लेटर कार के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का भी हिस्सा है।  एक बार जब आप लोन चुका देंगे तो आप रजिस्ट्रेशन पेपर्स से लोन देने वाली कंपनी का हाइपोथेकेशन हटा सकते हैं। 
 ) की जाती है |

Car Loan लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -

कार लोन लेते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है | जिसके द्वारा आप हो सस्ता Car Loan ले सकते हैं |
  • Car Loan लेते लेने से पहले आपको कार के मूल्य पर कई जगहों पर बात कर लेनी चाहिए | जल्दबाजी में अक्सर डीलर लोगों को चूना लगा देते हैं |
  • कार डीलर को काफी कमीशन मिलता है | आप कार डीलर पर कुछ छूट देने के लिए दबाव डाल सकते हैं |
  • यदि कोई भी डीलर आपको नगद छूट देने के लिए तैयार नहीं है | तो आप कार के साथ मिलने वाली कार ऐसेसरीज ज्यादा से ज्यादा लेने की कोशिश करें जैसे - सीट कवर , म्यूजिक सिस्टम आदि |
  • अक्सर लोग जहां से कार्य करते हैं | वहीं से बीमा करा लेते हैं | लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी | कि कार डीलर के पास से बीमा कराने पर आपको बीमा थोड़ा महंगा पड़ सकता है | इसलिए अपने पैसों की बचत करने के लिए आपको बीमा ऑनलाइन अथवा किसी दूसरी जगह से कराना चाहिए |
  • Car Loan लेते समय ध्यान रखें कि कार की कीमत को कम करने की कोशिश करें | मुफ्त में सामान और सेवाएं ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करें। 
  • ब्याज दर को कम कराने की कोशिश करें। प्रोसेसिंग फीस , प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कम कराने की कोशिश करें। 

















0 comment:

Post a Comment