Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Wednesday, 4 July 2018

Samsung ने लांच किया Galaxy On6 
Samsung ने Galaxy On6 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। samsung ने इसमें एक नया चैट ओवर वीडियो फीचर भी दिया है, जिससे यूजर्स वीडियो देखते ही अपने कॉन्ट्रैक्टस से चैट कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड Samsung एक्सपीरियंस UX पर चलता है और इसमें 18.5:9 रेश्यो के साथ 5.6 इंच HD+ (  720X1480 ) पिक्सेल डिस्प्ले है। इसमें 4जीबी रैम और mali T830 MP1 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा कोर Exynous 7870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। रियर और फ्रंट दोनों ही लेंस अपर्चर f/1.9 का है। इस स्मार्टफोन में दिया गया फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के लिए भी काम करता है। 

0 comment:

Post a Comment