Hindi Knowledge

Hindi Knowledge -- इंटरनेट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको यहाँ हिंदी (Hindi) में मिल जाएगी |

Sunday 5 August 2018

hindi info post 1

अनचाहे कॉल से परेशान अपनाएं ये उपाय
अगर आप भी लगातार आने वाले फोन कॉल्स से परेशान हैं, तो हम यहाँ कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप किसी भी नंबर को स्पैम या ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते है। दरअसल, आप अपने फोन के डिफ़ॉल्ट ऐप में जाकर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है। इसके अलावा, अगर आपके फोन में वह विकल्प शामिल है, तब आप किसी भी नंबर को स्पैम भी मार सकते है। आइए जानते है इन दोनों तरीकों के बारे में...

पहला तरीका

  • अपने स्मार्टफोन के डिफ़ॉल्ट एप पर जाये। 
  • यहाँ दायीं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इन पर टैप करें। 
  • यहाँ मोर ( More ) ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर टैप करें। 
  • यहाँ आपको 'कॉलर आईडी ऐंड स्पैम' ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन कर दें। 
इस तरह से आपको स्पैम कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके स्मार्टफोन  कॉलर आईडी ऐज स्पैम बाई डिफ़ॉल्ट ऑन मिलेगा, लेकिन अगर यह आपके फोन में बंद है तो इसे टर्न ऑन कर दें। 

दूसरा तरीका 
  • अपने स्मार्टफोन के फोन ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद रिसेट कॉल्स ऑप्शन पर जाएं। 
  • इसके बाद कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुने, जिसे आप स्पैम मार्क करना चाहते है।  
  • इसके बाद ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम ऑप्शन पर टैप करें।  
  • ऐप आपसे तुरंत पूछेगा कि क्या आप इस नंबर को ब्लॉक करना चाहते है। 
  • अगर आपके फोन में यह ऑप्शन दिखाई देता है, तब आप 'रिपोर्ट कॉल ऐंड स्पैम' ऑप्शन को भी चुन सकते है। 
  • अगर यह ऑप्शन आपके फोन में मौजूद नहीं है, तो आप उस नंबर को सीधे ब्लॉक कर सकते है, जिससे आपको लगातार कॉल्स आ रहे हो। 
नोट : इस प्रोसेसर के लिए आपको स्मार्टफोन में एंड्राइड 6.0 या इससे ऊपर का ओएस ( operating System ) होने चाहिए। इसके अलावा, यह प्रोसेस हर फ़ोन पर अलग-अलग हो सकता है। इससे फेक फ़ोन ( Fake Calls ) आने तो नहीं बंद होंगे, लेकिन आप उस नंबर्स को ब्लॉक कर सकते है, जो आपको परेशान कर रहे हो।    

0 comment:

Post a Comment